Bina padhe board exam mein pass kaise karen 2025
अगर आप बोर्ड एग्जाम 2025 की तैयारी कर रहे हैं और अभी तक आप कुछ नहीं पढ़ें हैं तो इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की बोर्ड एग्जाम में पास कैसे करना है, जिन प्रश्नों का उत्तर मालूम नहीं है का उत्तर कैसे लिखें, तो आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें
बिना पढ़ें पास कैसे करें
अगर आपने परीक्षा से पहले बिल्कुल भी पढ़ाई नहीं किया है तो बिल्कुल भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है मैं आपको कुछ तरीका बताऊंगा दिए हुए तरीका से टॉपर तो नहीं कर सकते हैं लेकिन पास जरूर कर सकते हैं
बिना पढ़े बोर्ड एग्जाम 2025 में पास होने का 7 तरीका
1. अपने एग्जाम को जाने और समझे
सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि जो एग्जाम आपको देना है उसका स्वरूप कैसा है अर्थात उसे एग्जाम में प्रश्न कैसे आता है प्रश्न ऑब्जेक्टिव रहते हैं या सब्जेक्टिव या दोनों
अगर एग्जाम में सिर्फ ऑब्जेक्टिव प्रश्न आते हैं तो आपके बिना पढ़े पास करने का सिर्फ एक तरीका है तुक्का लगाना
यानी कि आपको चार विकल्पों में से अंदाजा लगाकर किसी एक विकल्प का चुनाव करना होगा ऐसी स्थिति में आप ऑप्शन B तथा ऑप्शन C पर ज्यादा ध्यान दें क्योंकि इन दोनों विकल्पों के सही होने की संभावना ज्यादा होती है
2. टेंशन फ्री होकर एग्जाम देने जाना है
बिना पढ़े बोर्ड एग्जाम में पास होने का दूसरा तरीका है कि एग्जाम के लिए जाने से पहले आप सारी टेंशन को दिमाग से निकाल दे
क्योंकि एक गलती पहले ही हो चुकी है समय रहते एग्जाम की तैयारी नहीं कर पाए और सिलेबस को पूरा पढ़ नहीं पाए इसलिए दिमाग में एग्जाम की चिंता रखकर दूसरी गलती नहीं करनी है
3. जितना समय बचा है उसमें अपनी हैंडराइटिंग सुधारे
परीक्षा से पहले आपके पास जितना दिन भी समय बचा है उसमें अपनी हैंडराइटिंग सुधारने का प्रयास करें बिना पढ़े बोर्ड एग्जाम में पास होने का तीसरा महत्वपूर्ण पॉइंट यही है
हैंडराइटिंग सुधारने के लिए रोजाना 5 से 6 पेज लिखना शुरू कर दे संभव हो तो अपने सिलेबस की किताबें से देखकर लिखिए इससे कुछ बातें आपको याद भी हो जाएगी
याद रखिए आपको examiner कॉपी चेक करने वाले शिक्षक पर अच्छा प्रभाव डालना है उन्हें यह एहसास नहीं होने देना है कि आपने बिना पढ़े एग्जाम दिया है आपको कुछ भी नहीं आता है
अगर examiner पर आपने अच्छा प्रभाव डाल दिया तो समझें आपका काम बन गया और इसके लिए आवश्यक है कि आपकी हैंडराइटिंग बहुत अच्छी होनी चाहिए साफ सुथरी होनी चाहिए
4. सवालों को ध्यान से पढ़े और समझने का प्रयास करें
एग्जाम हॉल में जब आपको प्रश्न पत्र मिल जाए तो बिल्कुल शांति से उसे पढ़े और सवालों को समझने का प्रयास करें
आपको उस समय अपना आत्मविश्वास बनाए रखना है यह बिल्कुल नहीं सोचना है कि मैं कुछ भी नहीं पढ़ा तो एग्जाम कैसे दूं याद रखिए कि आप अकेले नहीं जिसने कुछ नहीं पढ़ा
ऐसे हजारों छात्र है जो पढ़ने में आपसे भी पीछे है और बिना पढ़े हजारों एग्जाम देता है
5. ऐसे दें सवालों का जवाब
अब बारी आती है सवालों का जवाब लिखने की इसके लिए सबसे पहले उस सवाल को पढ़े और समझने का प्रयास करें जिसका जवाब आप लिखने वाले हैं
सवाल में जिन शब्दों का प्रयोग किया गया है उनका अर्थ समझने का प्रयास करें इससे आपको जवाब लिखने का आईडिया मिलेगा
अब उस सवाल के बारे में आप जो भी जानते हैं जितना भी जानते हैं जैसे भी जानते हैं उन्हें अपने शब्दों में लिख डाले
क्योंकि क्वेश्चन पेपर पर लिखा रहता है परीक्षार्थी यथासंभव अपने शब्दों में उत्तर दें
कई सवाल ऐसे होते हैं कि कई बार आंसर खुद उनमें ही छुपा होता है बस जरूरत होती है सवाल को समझने की तथा सवालों में जिन शब्दों का उपयोग हुआ है उनका अर्थ समझने की
6. सभी सवालों का जवाब दें
आपको चाहे जवाब आता हो या नहीं सभी सवालों का जवाब जरूर दे आपको जितना भी पता है जैसे भी पता है जो भी पता है लिखें ,लेकिन लिखे ज़रूर
क्योंकि अगर आप कोई सवाल छोड़ देते हैं तो एक भी अंक नहीं मिलेगा लेकिन अगर थोड़ा बहुत भी लिख देते हैं तो कुछ ना कुछ अंक आपको जरूर मिल जाएंगे
7. कांपी सुंदर और साफ सुथरी लिखें
जैसा कि मैं पहले बताया आपको एग्जामिनर पर अच्छा प्रभाव डालना है क्योंकि अगर आप एग्जामिनर पर अच्छा प्रभाव डालने में सफल हो गए तो फिर आपके बिना पढ़े पास होने से कोई रोक नहीं सकता इसके लिए आवश्यक है कि आपकी कॉपी सुंदर और साफ सुथरी तरीके से लिखी हुई हो