Bihar board 75% attendance rule
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि 75% उपस्थित बिहार बोर्ड क्यों लागू किया और अब जो है 75% उपस्थित को हटाकर 60% उपस्थित कर दिया गया है
75% attendance rule
हाल ही में बिहार बोर्ड जो है 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य का नया नियम लागू किया था यह जो है मैट्रिक परीक्षा या इंटर परीक्षा 2024 में ही नहीं बल्कि प्रत्येक बोर्ड एग्जाम में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आवश्यक है बिहार में काफी विद्यार्थी जो है स्कूल कॉलेज में उपस्थित नहीं होते थे सिर्फ कोचिंग पर के ही बोर्ड एग्जाम की तैयारी करते थे लेकिन केके पाठक ने नया रूल लागू कर दिया की कक्षा नौवीं से कक्षा 12वीं तक सभी विद्यार्थी को स्कूल कॉलेज आना अनिवार्य कर दिया है जिस्म की काफी विद्यार्थी घबराया हुआ था और काफी विद्यार्थी परेशान था बहुत विद्यार्थी यह सोचता था क्या कक्षा नौवीं से कक्षा दसवीं तक में 75% उपस्थित लाना है और कक्षा ग्यारहवीं से कक्षा 12वीं तक में 75% उपस्थित लाना है लेकिन बिहार बोर्ड जो है सबका डाउट क्लियर कर दिया है अब बिहार बोर्ड बताया है कि कक्षा नौवीं में अलग 75% उपस्थिति चाहिए और कक्षा दसवीं में अलग 75% उपस्थिति चाहिए और कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ रहे छात्रों का वार्षिक परीक्षा से पहले 75% उपस्थिति चाहिए और कक्षा 12वीं में अलग 75% उपस्थिति चाहिए जो की दोस्तों नीचे देख सकते हैं
क्या बिहार बोर्ड 75% उपस्थित को हटा दिया है
काफी विद्यार्थी इस डाउट में थे कि 75% उपस्थित को हटा दिया गया है लेकिन 75% उपस्थित को नहीं हटाया है बल्कि उसे घटकर 60% उपस्थित कर दिया है उन विद्यार्थियों के लिए जो विद्यार्थी बीमार होने के कारण कॉलेज स्कूल नहीं आ सकते हैं बिहार बोर्ड को यह सबूत देना होगा कि विद्यार्थी किसी कारण बस स्कूल कॉलेज नहीं आ रहे हैं उसे कारण या बीमारी का सबूत देना होगा बिहार सरकार को तभी 60% उपस्थित आपका अनिवार्य माना जाएगा अगर आप स्वस्थ छात्राएं हैं तो आपको 75% उपस्थित लाना ही होगा नहीं तो आप बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे
क्या 75% उपस्थिति के बिना बोर्ड परीक्षा नहीं दे पाएंगे मैट्रिक इंटर का
जितने भी छात्र हैं यह सोच रहा है कि बिना 75% उपस्थिति के एग्जाम दे देंगे यह संभव नहीं है अब कक्षा ग्यारहवीं हो या कक्षा 12वीं हो या कक्षा 9वी के छात्र हो या कक्षा दसवीं के छात्र हूं सभी को स्कूल कॉलेज जाना होगा 75% उपस्थित लाना होगा अगर आपका 75% उपस्थित नहीं आता है तो आप बोर्ड एग्जाम में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे और किसी प्रकार का बिहार बोर्ड द्वारा लाभ भी नहीं ले पाएंगे ना ही आपके प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा ना ही छात्रवृत्ति दिया जाएगा ना ही साइकिल पोशाक का राशि दिया जाएगा
क्या मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024 में भी 75% उपस्थिति चाहिए
कुछ ऐसे छात्राएं हैं जो यह सोच रहा है कि मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024 में भी 75% उपस्थिति अनिवार्य है तो जी हां दोस्तों मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024 में भी 75% उपस्थित लागू किया गया है जिस भी छात्र का मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2024 तक में 75% उपस्थित नहीं होगा उसका एडमिट कार्ड नहीं जारी किया जाएगा और उसे एग्जाम हॉल में घुसने नहीं दिया जाएगा इसलिए दोस्तों रिक्वेस्ट है आप लोग स्कूल कॉलेज जाइए और 75% उपस्थित लाइए नहीं तो दोस्तों अगर आप कक्षा 9वी में अभी पढ़ रहे हैं तो आपको साइकिल का राशि जो होता है आपको नहीं मिलेगा जो विद्यार्थी दसवीं में पढ़ रहे हैं उसका एडमिट कार्ड नहीं जारी किया जाएगा जो विद्यार्थी कक्षा 11वीं में पढ़ रहे हैं उनका छात्रवृत्ति का पैसा नहीं जारी किया जाएगा जो विद्यार्थी 12वीं में पढ़ रहे हैं वह बोर्ड एग्जाम में सम्मिलित नहीं हो पाएगा इसलिए जितने भी छात्र आए हैं सभी के लिए स्कूल जाना अनिवार्य कर दिया गया है बिहार सरकार द्वारा
Youtube channel | link |