Bihar 75% attendance rule | 75% उपस्थिति को लेकर छात्राओं ने किया हंगामा

Bihar 75% attendance rule 

बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में क पाठक ने लगातार नए निर्देश जारी किया जा रहा है 75 प्रतिशत उपस्थिति को लेकर काफी छात्र छात्राओं परेशान है ऐसे में वैशाली के गर्ल्स हॉस्टल में 75% उपस्थित को लेकर हंगामा खड़ा हो गया सारी लड़कियां सड़क जाम करने लगी इस समय प्रखंड पदाधिकारी जब पहुंचे तो प्रखंड पदाधिकारी के कर पर लाठी पत्थर फेंकने लगे तोड़फोड़ शुरू हो गई और किसी न किसी तरह पदाधिकारी जान बचाकर भाग गए 75% उपस्थित को लेकर काफी लोग परेशान है क्योंकि बहुत ऐसे गरीब छात्राएं हैं जो 60 से 70 किलोमीटर दूर एडमिशन हुआ है उनका कॉलेज में लेकिन वह कैसे डेली कॉलेज जाएगा इसी कारण काफी छात्राएं में आग लगी हुई है 75% अटेंडेंस को लेकर 

 

75% attendance rule कैसे हटेगा 

75% उपस्थिति को लेकर काफी विद्यार्थी परेशान है अगर इसे हटाना चाहते हैं तो आप लोगों को एकजुट होना होगा जैसे अभी वैशाली जिला में छात्राएं सड़क जाम कर रहे हैं उसी प्रकार आपको भी प्रत्येक शहर में सड़क जाम करना होगा और हंगामा करना होगा ताकि सरकार तक यह बात पहुंचे और मीडिया का सपोर्ट लेना होगा क्योंकि काफी विद्यार्थी ऐसे घर से बिलॉन्ग करते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर होती है और आजकल ऑनलाइन सुविधा के अनुसार ऐडमिशन काफी दूर कॉलेज में होता है ऐसे में बहुत विद्यार्थी कॉलेज कैसे कर पाएगा इसी को लेकर हंगामा खड़ा करना होगा और तभी यह 75% उपस्थिति का रूल हटाया जाएगा 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top