Bihar board Matric exam form 2024 date
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राएं का परीक्षा फॉर्म भरने का तिथि अब बढ़ा दिया गया है अब आपका परीक्षा फॉर्म 30 सितंबर 2023 तक भरा जाएगा जो भी विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए थे यानी की छूट गए थे वह अब समय रहते हुए परीक्षा फॉर्म भर ले लास्ट तिथि अब आपका 30 सितंबर 2023 है इससे पहले आप परीक्षा फॉर्म भर ले
मैट्रिक परीक्षा फॉर्म कैसे भरे 2024
सत्र 2023 से 24 के लिए सूचीकृत नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थी के लिए यह प्रपत्र दो खंडो में यथा खंड A और खंड B में है खंड A में क्रमांक 1 से 17 तक विद्यार्थी का विवरण भरा हुआ है जो विद्यार्थी के सूचीकरण विवरणों के आधार पर हैं उसमें विद्यार्थी द्वारा कोई भी छेड़छाड़/ परिवर्तन नहीं करना है विद्यार्थी द्वारा मात्र खंड B में क्रमांक 18 से 35 तक के विवरणों को भर जाना है
सत्र 2022 से 23 के पूर्व के सत्रों के सूचीकृत एवं पात्र पूर्ववर्ती कंपार्टमेंटल एवं क्वालीफाइंग कोटि के विद्यार्थी के लिए यह प्रपत्र एकीकृत बिना (खंड A और खंड B के है) जिसका उपयोग पूर्व सत्र के सूचीकृत उन विद्यार्थियों के लिए क्या जाना जो पूर्ववर्ती विद्यार्थी कंपार्टमेंटल मेंटल परीक्षार्थी एवं क्वालीफाइंग विद्यार्थी के रूप में मैट्रिक मीडिया वार्षिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित होना चाहते हैं उसको 1 से 35 तक भारा जाना है
Matric exam form PDF 2024
अगर आपको मैट्रिक परीक्षा 2024 का फॉर्म पीडीएफ में डाउनलोड करना है तो नीचे डाउनलोड का बटन दिया हुआ आप लोग आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं
मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा
1. परीक्षा फॉर्म भरा हुआ
2. ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड का फोटो कॉपी
3. एक रंगीन फोटो
4. आधार कार्ड का फोटो कॉपी
5. बैंक पासबुक का फोटो कॉपी
6. मोबाइल नंबर
7. ईमेल आईडी
8. जाति आय निवास प्रमाण पत्र
परीक्षा फॉर्म भरने में कितना रुपया लगेगा