Board exam 2024 ki taiyari kaise karen | 10th or 12th board exam ki taiyari kaise karen 2024

 

Board exam 2024 ki taiyari

Board exam 2024 ki taiyari kaise karen

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आप बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे कर सकते हैं नीचे दिए गए पोस्ट को ध्यान से आपको पढ़ना है अगर इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़ लेते हैं तो बोर्ड एग्जाम 2024 में अवश्य आप टॉपर करेंगे

बोर्ड परीक्षा 2024

अगर आप भी बोर्ड परीक्षा 2024 के तैयारी करना चाहते हैं तो दोस्तों इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना है सबसे पहले बोर्ड एग्जाम में टॉपर करने का एक टारगेट बनाना होगा और दोस्तों आपको खुद से ऑफलाइन या ऑनलाइन तैयारी करना है और दोस्तों में आपको बता दो कि आपको खुद से नोटबुक बनाना है खुद से क्वेश्चन तैयार करना है खुद से प्रश्न का उत्तर शार्ट में तैयार करना है याद रखना है

नोटबुक कैसे बनाएं

नोटबुक बनाने का मतलब यानी कि आप कॉपी में जो प्रश्न ज्यादा आप भूलते हैं उसको बार-बार लिखने का प्रैक्टिस करें और उस क्वेश्चन को सुबह-शाम हमेशा कम से कम एक बार जरूर पढ़ें ताकि कुछ ना कुछ पॉइंट आपके माइंड में रहे आप खुद से प्रश्न को तैयार करें उसका उत्तर खुद से लिखने का प्रैक्टिस करें क्योंकि क्वेश्चन पेपर पर लिखा रहता है परीक्षार्थी यथासंभव अपने शब्दों में ही उत्तर दें आपको अपने शब्दों में प्रश्न का उत्तर तैयार करना है

पढ़ने का टाइम टेबल तैयार करें

दोस्तों आपको पढ़ने के लिए एक टाइम टेबल तैयार करना है रूटीन तैयार करना है किस समय हमको क्या पढ़ना चाहिए आपको खुद से टाइम टेबल तैयार करना होगा आप अपने हिसाब से अर्जेस्ट करिएगा तभी परीक्षा में सफल हो पाएगा आपको किस टाइम क्या पढ़ना है इसका निर्णय आप खुद करें क्योंकि एग्जाम में सफल आपको होना है तो तैयारी आपको ही करना होगा और आपको एक टारगेट तैयार करना होगा

टारगेट कैसे तैयार करें

टारगेट तैयार करने के लिए दोस्तों आपको एक ऐसा टारगेट रखना है अगर आप चाहते हैं कि हम बोर्ड एग्जाम में टॉपर करें तो आपको हमेशा माइंड में रखना है हमें टॉपर करना है तो करना है जिद पर अड़ जाना है हमेशा पढ़ाई में मन लगाना है मन लगाकर पढ़ना है कोई अगर कुछ कहता है तो किसी का नहीं आप को सुनना है हमेशा 12 से 13 घंटे आपको पढ़ना है

क्या-क्या हमें पढ़ना है

अब बात आती है दोस्तों की हमें क्या क्या पढ़ना चाहिए दोस्तों एग्जाम से रिलेटेड प्रश्न पत्र को उसके उत्तर को पढ़ना है क्वेश्चन बैंक को आपको पढ़ना है किताब से रिलेटेड सारी चीजें को पढ़ना है समझना है जितने भी प्रश्न पत्र बार-बार पूछा जाता है उसको अवश्य ही पढ़ ले जैसे कि दोस्तों क्वेश्चन बैंक में रिपीटेड क्वेश्चन दिया रहता है बोर्ड एग्जाम में पूछा गया सवाल को हमेशा कम से कम एक बार जरूर पढ़ना है और हमेशा गणित में क्वेश्चन को रिवीजन करते रहना है क्योंकि रिवीजन आपको अपने टारगेट तक पहुंच जाएगा और कभी भी डिमोटिवेट नहीं होना है आपको हमेशा मोटिवेट रहना है अपने पढ़ाई के पीछे

ऑब्जेक्टिव पढ़े या सब्जेक्टिव पढ़े

अब दोस्तों काफी लोगों के माइंड में रहता है ऑब्जेक्टिव पढ़े या सब्जेक्ट पढ़ें देखिए दोस्तों ऑब्जेक्टिव सब्जेक्टिव दोनों पढ़ना है चैप्टर वाइज चैप्टर पढ़ना है एक भी चैप्टर का ऑब्जेक्टिव सब्जेक्टिव आपको नहीं छोड़ना है सारा ऑब्जेक्टिव सब्जेक्टिव को रख लेना है कम से कम सभी विषय का ऑब्जेक्टिव सब्जेक्टिव एक बार जरूर देख लेना है

गणित में क्या पढ़े है

अब दोस्तों बात आती है गणित में क्या पढ़ना है देखिए गणित में वही पढ़ना है जो परीक्षा में ज्यादा पूछा जाता है जो परीक्षा में नहीं पूछा जाता है उस चैप्टर को छोड़ देना है बेकार का टाइम वेस्ट नहीं करना है जिस चैप्टर से ज्यादा प्रश्न रहता है एग्जाम में उसी चप्पल को आप को हल करना है उसी चैप्टर को आपको पढ़ना है ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों और दोस्तों गणित का गैस पेपर ले लेना है क्योंकि उसमें प्रश्न बहुत ज्यादा रहता है अगर आप पूरा प्रश्न को हल कर लेते हैं तो परीक्षा में अवश्य आपका एक सौ में एक सौ आएगा 

हिंदी में क्या पढ़े

दोस्तों हिंदी में भी ऑब्जेक्टिव प्लस सब्जेक्टिव पढ़ना है प्लस में पत्र लिखने के लिए पांच नंबर से पूछा जाता है पत्र को आप को ध्यान से स्टेप बाय स्टेप पढ़ लेना है उसके बाद दोस्तों निबंध आता है जिसमें कि आपको 10 नंबर मिलता है तो निबंध आपको पढ़ लेना है समझ लेना है लिखना है आपको अपने तरीका से उसके बाद दोस्तों हिंदी में 16 नंबर से प्रश्न का उत्तर पूछा जाता है यानी कि सब्जेक्टिव पूछा जाता है जिसमें की लगभग आपको 50 सब्जेक्टिव का उत्तर याद रखना है और दोस्तों गद्यांश भी पूछा जाता है जो कि गद्यांश को पढ़कर उसका प्रश्न का उत्तर देना होता है तो गद्यांश को पढ़कर उसका उत्तर आप आसानी से दे सकते हैं

संस्कृत में क्या पढ़े है

संस्कृत में भी दोस्तों गद्यांश रहता है गद्यांश को पढ़कर उसका प्रश्न का उत्तर देना होता है जो कि आप प्रश्न को पढ़कर आसानी से उत्तर दे सकते हैं उसके बाद दोस्तों संस्कृत में भी पत्र लिखने के लिए आता है पत्र अगर आप लिखने सीख जाते हैं तो पांच नंबर आपको आसानी से मिल जाएगा उसके बाद दोस्तों संस्कृत में अनुच्छेद आता है सात नंबर से क्योंकि आपको अनुच्छेद लगभग 10 को पढ़ लेना है उसके बाद दोस्तों संस्कृत में आपको प्रश्न का उत्तर पूछता है जो कि हिंदी में ही रहता है हिंदी में ही उत्तर देना होता है यानी किस सब्जेक्टिव पश्न का उत्तर हिंदी में देना होता है 16 नंबर आपको मिलेगा उसके बाद दोस्तों संस्कृत में अनुवाद रहता है अनुवाद आप लोगों को समझ लेना है पढ़ लेना है

सामाजिक विज्ञान में क्या पढ़ें

सामाजिक विज्ञान में दोस्तों ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव पढ़ लेना है जितने भी चैप्टर है सभी का ऑब्जेक्टिव सब्जेक्टिव एक बार जरूर देखना है सब्जेक्टिव में तो दोस्तों अपने शब्दों में लिखने पर ही नंबर मिलता है क्योंकि सामाजिक विज्ञान है जितना लिखे उतना नंबर मिलेगा बस सिर्फ सवाल को एक बार पढ़ लीजिएगा तो इससे जो है कुछ ना कुछ माइंड में रहेगा उसको अपने भाषा में लिख देना है आपको पूरा नंबर मिलेगा

विज्ञान में क्या पढ़े

विज्ञान में भी दोस्तों आपको ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव पढ़ लेना है क्योंकि सारा चैप्टर से व्यक्ति सब्जेक्टिव रहता है विज्ञान में और दोस्तों समझ लेना है बहुत चीज विज्ञान में समझने के लिए रहता है विज्ञान में nomrical यानी कि हिसाब भी रहता है और दोस्तों कम से कम एक बार सारे सब्जेक्टिव को पढ़ लेना है

अंग्रेजी में क्या पढ़े

अब दोस्तों अंग्रेजी में क्या पढ़ना आपको अंग्रेजी में पत्र आता है पांच नंबर से उसके बाद दोस्तों ऑब्जेक्टिव सब्जेक्टिव पढ़ लेना है उसके बाद दोस्तों इसमें भी गद्यांश आता है जोकि गद्यांश को पढ़कर आपको प्रश्न का उत्तर देना होगा और ट्रांसलेशन आता है ट्रांसलेशन आपको पढ़ लेना है

इस प्रकार अगर आप तैयारी करते हैं तो बोर्ड एग्जाम में हंड्रेड परसेंट गारंटी लेता हूं कि आप तो पर करेंगे 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top