मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024 में भूलकर भी यह गलतियां ना करें अन्यथा परीक्षा नहीं दे पाओगे

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024 में भूलकर भी यह गलतियां ना करें अन्यथा परीक्षा नहीं दे पाओगे 

यदि आप भी बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो निम्न बातों को आपको ध्यान में रखना है नहीं तो आप परीक्षा हॉल से बाहर कर दिए जाओगे कौन-कौन से बात को ध्यान में रखना है सारा जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें

परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले प्रवेश हो जाएगा बंद यानी कि केंद्र पर आपको एक घंटा पहले पहुंचना होगा

परीक्षार्थी के लिए आवश्यक निदेश

1. BSEB Unique Id सत्र 2021 23 से सूचीकृत हुए परीक्षार्थियों को जारी किया गया है। सत्र 2021 – 23 के पूर्व सत्र के किसी परीक्षार्थी को BSEB Unique Id जारी नहीं किया गया है।

2. यह मूल प्रवेश पत्र केवल जाँच परीक्षा (Sent-up Examination) में उत्प्रेषित (Sent-up) छात्र/छात्रा के लिए ही मान्य है। जाँच परीक्षा में अनुत्तीर्ण अथवा अनुपस्थित छात्र/छात्रा के लिए यह मूल प्रवेश पत्र मान्य नहीं है।

3. प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के समय पूर्वाह्न 09:30 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात् पूर्वाहन् 09:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली के परीक्षार्थी को द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारम्भ होने के समय अपराह्न 02:00 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात् अपराह्न 01:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

4. परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर आना सर्वथा वर्जित है अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि लाना/प्रयोग करना वर्जित है। परीक्षार्थी परीक्षा भवन में प्रवेश पत्र एवं पेन के अलावा कुछ भी नहीं ले जायेंगे और निर्दिष्ट स्थान/सीट पर ही बैठेंगे। 

5. परीक्षार्थी को प्रत्येक विषय की परीक्षा के लिए एक ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक एवं एक उत्तरपुस्तिका मिलेगी, जिस पर परीक्षार्थी का विवरण अंकित रहेगा। परीक्षार्थी ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक एवं उत्तरपुस्तिका प्राप्त करने के उपरांत जाँच कर आश्वस्त हो लेंगे कि यह ओ0एम0आर0 उत्तर पत्रक एवं उत्तरपुस्तिका उन्हीं की है। अतिरिक्त ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक एवं उत्तरपुस्तिका नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थी द्वारा उत्तरपुस्तिका के कवर पृष्ठ के बायाँ भाग में केवल विषय का नाम एवं उत्तर देने का माध्यम अंकित किया जाएगा और जिस सेट कोड का प्रश्न पत्र उसे मिला है, उस प्रश्न पत्र सेट कोड को बॉक्स में अंकित

6. करते हुए प्रश्न पत्र सेट कोड वाले गोलक को काले/नीले बॉल पेन से भरा जाएगा (प्रगाढ़ किया जाएगा)। उत्तरपुस्तिका के कवर पृष्ठ के दाहिने भाग में भी प्रश्न पत्र सेट कोड को बॉक्स में अंकित करते हुए प्रश्न पत्र सेट कोड वाले गोलक को भरा जाएगा (प्रगाढ़ किया जाएगा) एवं निर्दिष्ट स्थान में प्रश्न पत्र क्रमांक अंकित करते हुए अपना पूरा नाम एवं विषय का नाम अंकित कर परीक्षार्थी द्वारा अपना पूर्ण हस्ताक्षर किया जाएगा। उत्तरपुस्तिका के कवर पेज का मध्य भाग केवल परीक्षक के उपयोग के लिए है, अतः इस भाग में परीक्षार्थी द्वारा कुछ भी नहीं भरा जाएगा। ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक में भी परीक्षार्थी द्वारा निर्दिष्ट स्थान में प्रश्न पत्र क्रमांक, परीक्षा केन्द्र का नाम, अपना पूर्ण हस्ताक्षर तथा प्रश्न पत्र के सेट कोड को निर्दिष्ट बॉक्स में अंकित करते हुये प्रश्न पत्र सेट कोड वाले गोलक को काले/नीले बॉल पेन से भरा जायेगा (प्रगाढ़ किया जाएगा)।

7. यदि उत्तरपुस्तिका में रफ कार्य करने की आवश्यकता हो, तो परीक्षार्थी उत्तरपुस्तिका के अन्तिम पृष्ठ पर रफ कार्य कर सकते हैं, परन्तु परीक्षोपरान्त परीक्षार्थी द्वारा उस रफ कार्य को काट/क्रॉस (x) कर देना अनिवार्य होगा। 

8. उपस्थिति पत्रक (A एवं B) के यथा निर्दिष्ट स्थान में परीक्षार्थी द्वारा प्रत्येक विषय की परीक्षा में प्रश्न पत्र क्रमांक, ओ०एम०आर० संख्या एवं उत्तरपुस्तिका संख्या तथा निर्धारित बॉक्स में प्रश्न पत्र सेट कोड अंकित किया जाएगा एवं प्रश्न पत्र सेट कोड वाले गोले को काले/नीले बॉल पेन से भरते हुए (प्रगाढ़ करते हुए) अपना पूर्ण हस्ताक्षर किया जाएगा।

9. परीक्षा कक्ष में एक-दूसरे से मदद लेने या देने, बातचीत करने अथवा किसी प्रकार का कदाचार अपनाने के अपराध में पकड़े गये परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा। उत्तरपुस्तिका एवं ओ0एम0आर0) उत्तर पत्रकों पर व्हाईटनर, इरेजर, नाखून, ब्लेड आदि का इस्तेमाल करना सर्वथा वर्जित है। ऐसा पाये जाने पर कदाचार का मामला मानते हुए परीक्षाफल अमान्य (Invalid) कर दिया जाएगा।

10 . परीक्षा प्रारम्भ होने से एक घण्टा के अंदर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। वीक्षक को समर्पित ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक एवं उत्तरपुस्तिका परीक्षार्थी को पुनः नहीं लौटायी जाएगी।

11. यदि किसी परीक्षार्थी के निर्गत प्रवेश पत्र में उसके किसी भी विवरण में शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा अपने स्तर से सुधार/परिवर्तन कर दिया जाता है, तो उस सुधार को बिल्कुल मान्यता नहीं देते हुए केन्द्राधीक्षक द्वारा उस परीक्षार्थी को मात्र उसके प्रवेश पत्र, रौल शीट तथा उपस्थिति पत्र में अंकित विवरणों के आधार पर ही परीक्षा में सम्मिलित कराया जाएगा। साथ ही प्रवेश पत्र के मुद्रित विवरण में परिवर्तन करने वाले शिक्षण संस्थान के प्रधान के विरूद्ध नियमानुसार प्रशासनिक एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

नोटः शिक्षण संस्थान के प्रधान यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी परिस्थिति में नामांकन रद्द विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जाए।

1 thought on “मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024 में भूलकर भी यह गलतियां ना करें अन्यथा परीक्षा नहीं दे पाओगे”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top